Radhika Yadav Murder Case: 'मुझे डर था कि कहीं दीपक खुद को न गोली मार ले', राधिका के ताऊ का चौंकाने वाला बयान सामने आया

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में राधिका यादव हत्याकांड में गिरफ्तार पिता दीपक यादव की रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. पुलिस हिरासत में लगातार उससे पूछताछ जारी है.

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में राधिका यादव हत्याकांड में गिरफ्तार पिता दीपक यादव की रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. पुलिस हिरासत में लगातार उससे पूछताछ जारी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
radhika father

radhika father Photograph: (social media)

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में हुए राधिका यादव हत्याकांड में गिरफ्तार पिता दीपक यादव से पुलिस हिरासत में लगातार पूछताछ जारी है. उनकी रिमांड की अवधि शनिवार को खत्म हो चुकी थी. ऐसे में उनको अदालत में पेश किया गया. यहां से उनको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गुरुवार को सुबह इस खौफनाक वारदात के बाद से राधिका का पूरा परिवार स्तब्ध रह गया है.  

Advertisment

राधिका के ताऊ विजय यादव के अनुसार, जब गोलियों की अवाज सुनाई दी तो वह तुरंत ऊपर की मंजिल की ओर भागे. यहां पर उन्होंने देखा कि दीपक बैठा हुआ था. वह रोते हुए बोला, "भाई, कन्या वध हो गया.' विजय ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और यह चेताया कि दीपक किसी भी पल खुद को नुकसान पहुंचा सकता है.' दीपक ने विजय से अनुरोध किया कि उसके खिलाफ ऐसी चार्जशीट तैयार होनी चाहिए, जिससे उसे फांसी लगे. उस समय दीपक काफी रो रहा था. उसे डर था कि वो कहीं खुद को गोली न मार ले.'

विजय बोले, वो कहीं कुछ गलत न कर ले

विजय यादव ने आगे बताया कि उन्हें डर है कि भाई कुछ कर न लें. इसलिए 'मैंने थाने में पुलिस अफसरों को बोला है कि उसका ध्यान रखना. वो कहीं कुछ गलत न कर ले.' सामाजिक ताने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा,'हमको किसी ने ताना नहीं मारा. हमें इन बातों से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है. हमें यह पता है कि हमारे बच्चे साथ हैं.' राधिका यादव का शुक्रवार को वजीराबाद गांव में अंतिम संस्कार किया गया. उनके भाई धीरज यादव ने मुखाग्नि दी.

राधिका की वजह से दीपक को ताने सुनने पड़ते थे 

पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान पिता दीपक यादव ने ये माना कि वे अवसाद में थे. उसे लगता था कि उसकी बेटी के कारण उसे ताने सहने पड़ते हैं, क्योंकि घर की आमदनी अब टेनिस अकादमी से हो रही थी. राधिका इसे चला रही थी. दीपक को यह लगता था कि किराए की आय और रिटायरमेंट के बाद जमा पूंजी पर्याप्त थी. ऐसे में बेटी का खुद को सर्वेसर्वा समझना उसे चुभ रहा था. राधिका बीते साल एक म्यूजिक वीडियो में भी सामने आई थीं, इसे लेकर घर में पहले भी बहस हो चुकी थी.  

राधिका की बढ़ती लोकप्रियता, दीपक को चुभ रही थी 

पुलिस को शक है कि यह वीडियो और सोशल मीडिया पर राधिका की बढ़ती लोकप्रियता, दीपक के आत्मसम्मान को लगातार ठेस पहुंचा रही थी. पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने कहा, "दीपक ने कई बार राधिका को ये सबकुछ छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन जब वो नहीं मानी, तो उसने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठा लिया." हत्या के समय घर की पहली मंजिल पर सिर्फ दीपक, उसकी पत्नी मंजू और राधिका मौजूद थीं. राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने अपने भाई के खिलाफ केस दर्ज कराई है.

Radhika Yadav Tennis Player Radhika Yadav
      
Advertisment