/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/25/256305126-gunQT-6-68-5-22.jpg)
फाइल फोटो
दिल्ली के नार्थ ब्लॉक में एक हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, अभी कांस्टेबल के खुदकशी करने का कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामले की जानकारी कांस्टेबल के घरवालों को दे दी है.
Delhi: A Rajasthan Armed Constabulary (RAC) jawan, who was posted outside the Union Finance Ministry has shot himself. More details awaited.
— ANI (@ANI) June 25, 2019
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बाहर तैनात जवान ने खुद को गोली मार ली है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक जय नारायण राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (आरएसी) में हेड कांस्टेबल था. मंगलवार को वह वित्त मंत्रालय के गेट नंबर 2 पर तैनान था. उसने अपनी कार्बाइन से खुद के सिर गोली मार ली. इससे पहले उनसे दोपहर करीह 12ः45 बजे कहीं फोन भी किया था.
Delhi: The Rajasthan Armed Constabulary (RAC) jawan, who shot himself outside the Union Finance Ministry has succumbed to injuries. https://t.co/725g0UeaFb
— ANI (@ANI) June 25, 2019
फोन में बातचीत के बात उसने खुदकशी कर ली है. हालांकि, अभी खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही कांस्टेबल के बटालियन में इसकी सूचना दे दी गई है.