इंडिया गेट पर पहुंची प्रियंका गांधी बोलीं- गरीबों के खिलाफ है CAA और NRC

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ दिल्ली के इंडिया गेट पर विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हुईं और आरोप लगाया कि सरकार के ये कदम ‘गरीब विरोधी’ हैं.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ दिल्ली के इंडिया गेट पर विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हुईं और आरोप लगाया कि सरकार के ये कदम ‘गरीब विरोधी’ हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
इंडिया गेट पर पहुंची प्रियंका गांधी बोलीं- गरीबों के खिलाफ है CAA और NRC

इंडिया गेट पहुंचीं प्रियंका गांधी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ दिल्ली के इंडिया गेट पर विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हुईं और आरोप लगाया कि सरकार के ये कदम ‘गरीब विरोधी’ हैं. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि हर व्यक्ति अपनी नागरिकता साबित करने के लिए उसी तरह लाइन में खड़ा हो, जिस तरह वह नोटबंदी के बाद खड़ा हुआ था.

Advertisment

प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी के साथ उनकी बेटी मिराया भी थी. इस सप्ताह यह दूसरी बार है कि काग्रेस नेता ने इंडिया गेट पर इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया है. वह इससे पहले जामिया के विद्यार्थियों के समर्थन में इंडिया गेट पर धरने में शामिल हुई थीं. इन विद्यार्थियों के खिलाफ रविवार को पुलिस ने कथित रूप से कार्रवाई की थी. इंडिया गेट पर संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ विद्यार्थियों के प्रदर्शन में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, यह मूल रूप से गरीब विरोधी है. सबसे अधिक प्रभावित गरीब होंगे.

उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी को अपनी जमीन के पुराने दस्तावेज निकालने होंगे, तो क्या वे ऐसा कर पायेंगे?. क्या आपके दादा-दादी ऐसा कर पायेंगे?. उन्होंने कहा कि हम देश को किस दशा में पहुंचाने जा रहे हैं. नोटबंदी के बाद जिस तरह उन्होंने पूरे देश को कतार में खड़ा कर दिया था, उसी तरह वे अब पूरी देश को खड़ा करना चाह रहे हैं. इससे कौन प्रभावित होगा. धनवान को अपना पासपोर्ट दिखा देंगे लेकिन गरीब पिसेगा.

कांग्रेस की महासचिव गांधी ने कहा कि वह प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाने आयी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है.

Source : Bhasha

priyanka-gandhi nrc Congress Leader CAA Protest india gate
Advertisment