Pravesh Varma Net Worth : कितने अमीर हैं केजरीवाल को शिकस्त देने वाले प्रवेश वर्मा? इतनी है कुल संपत्ति

Pravesh Varma Net Worth : नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है.

Pravesh Varma Net Worth : नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Pravesh Varma Net Worth

Pravesh Varma Net Worth Photograph: (News Nation)

Pravesh Varma Net Worth: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी समर्थकों में खुशी का माहौल है. शीर्ष नेताओं ने भी दिल्ली के जीताऊ विधायकों को बधाई दी है. ऐसे ही एक जीताऊ नेता हैं प्रवेश वर्मा, जिन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी है. प्रवेश वर्मा की जीत कई मायनों में अहम है. क्योंकि इस सीट को सत्ता की चाबी भी माना जाता है. कहा जाता है जो इस सीट से जीता उसी की पार्टी सरकार बनाती है. केजरीवाल को हराकर प्रवेश वर्मा अचानक चर्चा में आ गए हैं. इसके साथ ही इंटरनेट और सोशल मीडिया पर प्रवेश वर्मा एक सर्चिंग कीवर्ड बन गया है. लोग इंटरनेट पर प्रवेश वर्मा से जुड़ी अलग-अलग जानकारी सर्च कर रहे हैं, जिनमें से उनकी संपत्ति भी एक है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Delhi New CM : कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? BJP किसे सौंपेगी सत्ता की चाबी

प्रवेश वर्मा के पास कुल कितनी संपत्ति

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की संपत्ति पर गौर करें तो चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल 95 करोड़ की संपत्ति है. इसमें 77 करोड़ 89 लाख की चल संपत्ति भी शामिल है. प्रवेश वर्मा की पत्नी के पास 17 करोड़ 53 लाख रुपए की कीमत की चल संपत्ति है. प्रवेश वर्मा के पास 11 करोड़ 25 लाख रुपए की अचल संपत्ति भी है. जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 6 करोड़ 91 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. चुनावी हलफनामे के अनुसार प्रवेश वर्मा के ऊपर 62 करोड़ 60 लाख रुपए का कर्ज भी है. बताया गया कि उन्होंने 22 करोड़ 59 लाख रुपए का पर्सनल लोन अपने भाई सिद्धार्थ सिंह से लिया है. उनकी पत्नी के नाम पर 11 करोड़ 45 लाख रुपए का कर्जा है. 

यह खबर भी पढ़ें - Delhi Election Result 2025 : दिल्ली में बीजेपी को बढ़त दिलाने वाले 7 फैक्टर, 27 साल का वनवास खत्म

प्रवेश वर्मा के पास तीन कारें भी

निर्वाचन आयोग में दाखिल हलफनामे में प्रवेश वर्मा ने अपनी आमदनी का माध्यम व्यापार और समाज सेवा बताया है. प्रवेश की पत्नी एक समाज सेवा में सक्रिय है. प्रवेश वर्मा के पास 2.2 लाख रुपए का कैश है. इसके साथ ही उनके पास तीन कारें भी हैं. इन कारों में टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा और महिंद्रा एक्सयूवी शामिल हैं.

arvind kejriwal Pravesh Varma Delhi Election Result 2025 Pravesh Varma Net Worth Pravesh Varma news Pravesh Varma news in hindi
      
Advertisment