/newsnation/media/media_files/2025/10/24/delhi-air-pollution-2-2025-10-24-22-01-55.jpg)
दिल्ली एयर क्वालिटी Photograph: (META AI)
दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. हालात ऐसे हैं कि राजधानी में प्रदूषण फिर से खतरनाक स्तर के करीब पहुंच गया है. इसी वजह से लोगों में घबराहट का माहौल है और बाजार में एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री अचानक बढ़ गई है. दुकानदारों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में इनकी डिमांड 60 से 70 प्रतिशत तक उछल गई है.
बुधवार को सबसे खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट बताती है कि बुधवार को दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 354 दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे खराब स्तर है. सोमवार को AQI 345 और मंगलवार को 351 था. अक्टूबर की शुरुआत से हवा लगातार बिगड़ती जा रही है और स्मॉग की चादर फैलती जा रही है.
हर रोज बज रही है घंटी
कनॉट प्लेस के क्रोमा स्टोर में काम करने वाले एक सेल्सपर्सन ने बताया कि रोज दो से तीन ग्राहक सीधे एयर प्यूरीफायर लेने पहुंच रहे हैं, साथ ही फोन पर रोज 20 से ज्यादा पूछताछ हो रही है. उनका कहना है कि पिछली कुछ हफ्तों में बिक्री 60 से 70 प्रतिशत बढ़ गई है.
हर रोज बिक रही है प्यूरीफायर
इंदिरापुरम में एयर एक्सपर्ट इंडिया के मालिक ने बताया कि पहले जहां एक हफ्ते में 10 के करीब मशीनें बिकती थीं, अब हालात ऐसे हैं कि दो-तीन दिन में ही 35 से 40 प्यूरीफायर निकल जा रहे हैं. वे कहते हैं कि सिर्फ इस हफ्ते 150 से ज्यादा कॉल्स आ चुकी हैं.
मास्क की भी बिक्री बढ़ी
राजा गार्डन की महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स में भी यही तस्वीर है. दुकान के स्टाफ का कहना है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बिक्री लगभग 60 प्रतिशत ऊपर चली गई है, इसलिए स्टॉक भी बढ़ाना पड़ा है. सिर्फ प्यूरीफायर ही नहीं, मास्क की बिक्री में भी तेजी आई है. कनॉट प्लेस के अपोलो फार्मेसी में काम करने वाले राजीव कुमार बताते हैं कि बीते दो हफ्तों में मास्क की बिक्री करीब 40 प्रतिशत बढ़ गई है. लोग फिलहाल साधारण मास्क ही ज्यादा ले रहे हैं, परतु मांग साफ तौर पर बढ़ती दिख रही है.
ये भी पढ़ें- 'मेक इन इंडिया' का असर, देश से अप्रैल-सितंबर अवधि में करीब 10 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात हुआ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us