दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर पुलिस ने दो कार से करीब 15.33 लाख रुपये जब्त किए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर अपराध शाखा के प्रमुख बाबू लाल और उनकी टीम ने बिलासपुर के पुराने टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान दो कार से 15.33 लाख रुपये बरामद किए। दोनों कार हरियाणा के महेंद्रगढ़ से दिल्ली की ओर आ रही थीं।
ये भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद 3185 करोड़ रु का कालाधन आया सामने, 86 करोड़ रु के नए नोट भी जब्त
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक कार से 2000 रुपये के नोटों में छह लाख रुपये बरामद हुए हैं, जबकि दूसरी कार से 933,600 रुपये बरामद हुए हैं, जिनमें 50 रुपये के नोटों में 25000 रुपये और शेष राशि 1000 रुपये के नोटों में हैं।
अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, करीब पंद्रह दिनों के अंदर गुरुग्राम में 1.75 करोड़ रुपये 2000 और 500 रुपये के नए नोटों में जब्त किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: सोना हुआ सस्ता, चांदी की भी चमक पड़ी फीकी
Source : IANS