/newsnation/media/media_files/2025/05/15/tv0gSCzJDk2nYKEtsGrZ.jpg)
PNG facility in Delhi Photograph: (News Nation)
ऊर्जा समानता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) द्वारा 111 और गाँवों में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) आपूर्ति की शुरुआत की. इस पहल के साथ, दिल्ली के कुल 241 गाँव अब PNG से जुड़ चुके हैं. इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सांसद, दिल्ली सरकार एवं IGL के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.
111 गाँवों में PNG आपूर्ति की शुरुआत
इस दौरान उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा कि आज 111 गाँवों में PNG आपूर्ति की शुरुआत केवल एक तकनीकी परियोजना नहीं है, बल्कि यह स्वच्छ और उज्जवल भविष्य की मजबूत नींव है. यह पहल न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ, सुरक्षित और किफायती ऊर्जा से जोड़ती है, बल्कि एक पर्यावरण अनुकूल और टिकाऊ राजधानी की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ के अंतर्गत यह कार्य गाँवों को शहरी स्तर की सुविधाओं से लैस करने और संतुलित विकास सुनिश्चित करने की दिशा में अहम योगदान देगा. उपराज्यपाल ने IGL टीम की तकनीकी दक्षता और सामाजिक प्रतिबद्धता की सराहना की और दिल्ली सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.
/newsnation/media/media_files/2025/05/15/aRbRO3sUg0AUgZme3gkw.png)
भरोसे की एक लौ
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस पहल को “भरोसे की एक लौ” करार देते हुए कहा कि यह केवल एक सुविधा का उद्घाटन नहीं है, बल्कि ग्रामीण दिल्ली के हर घर में स्वच्छ ऊर्जा, सुरक्षा, गरिमा और सतत विकास का आरंभ है. उन्होंने बताया कि यह IGL के मिशन का दूसरा चरण है, जिसके तहत दिल्ली के सभी गाँवों को PNG से जोड़ने का लक्ष्य है. पहले चरण में 130 गाँवों को जोड़ा गया था, और आज 111 गाँवों को जोड़ा गया है. शेष 116 गाँवों को वर्ष के अंत तक जोड़ने का संकल्प लिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विकास सिर्फ तकनीकी नहीं, बल्कि सामाजिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी परिवर्तनकारी है. स्वच्छ रसोई से लेकर स्वच्छ वायु तक, यह पहल एक नई ऊर्जा लेकर आई है.” इस अवसर पर महिपालपुर CNG स्टेशन के आधुनिकीकरण की भी जानकारी दी गई, जो सेवा की गुणवत्ता और संचालन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक और ठोस कदम है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/15/zc3JGxtZlwwRrXgR4w81.png)
CNG आज भी सबसे स्वच्छ
IGL के प्रबंध निदेशक कमल किशोर चाटीवाल ने कहा कि जहाँ दुनिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, वहीं CNG आज भी सबसे स्वच्छ, किफायती और तत्क्षण लागू की जा सकने वाली ऊर्जा है.” उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन, शहरों के भीतर की लॉजिस्टिक्स और लंबी दूरी की यात्रा में CNG की उपयोगिता आज भी प्रासंगिक और व्यावहारिक है. “EV भविष्य हैं, लेकिन CNG वह सेतु है जो हमें वहाँ तक लेकर जाएगा. IGL के निदेशक (वाणिज्यिक) मोहित भाटिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक उद्घाटन नहीं, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के लिए प्रतिबद्धता और सहयोग का उत्सव है.” उन्होंने बताया कि आज के इस विस्तार से 72,000 से अधिक परिवारों को सुरक्षित, विश्वसनीय और पर्यावरण अनुकूल PNG का लाभ मिलेगा. उन्होंने राष्ट्रीय ऊर्जा लक्ष्यों की प्राप्ति की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि 2030 तक भारत की ऊर्जा खपत में प्राकृतिक गैस की 15% हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का संकल्प IGL पूरी निष्ठा से निभा रहा है.”