बीते वर्षों में हम भारत की 350 से अधिक प्राचीन धरोहरों को वापस लाए हैं: PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि प्राचीन धरोहरों का वापस आना वैश्विक उदारता और इतिहास के प्रति सम्मान के भाव को दिखाता है... ये कार्यक्रम भारत के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि से जुड़ा है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
PM Modi

PM Modi( Photo Credit : File Pic)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया. भारत पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक की मेजबानी कर रहा है. यह कार्यक्रम 21 से 31 जुलाई 2024 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में चलेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहास कि आज भारत गुरु पुर्णिमा का पवित्र पर्व मना रहा है. मैं आप सभी और सभी देशवासियों को ज्ञान और आध्यात्म के इस पर्व की बधाई देता हूं.

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बीते वर्षों में हम भारत की 350 से अधिक प्राचीन धरोहरों को वापस लाए हैं. प्राचीन धरोहरों का वापस आना वैश्विक उदारता और इतिहास के प्रति सम्मान के भाव को दिखाता है... ये कार्यक्रम भारत के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि से जुड़ा है. मुझे बताया गया है कि हमारे उत्तर पूर्वी भारत के ऐतिहासिक 'मोइदम' को यूनेस्को विश्व धरोहर में  शामिल होना प्रस्तावित है. ये भारत की 43वीं विश्व धरोहर साइट और और उत्तर पूर्वी भारत की पहली धरोहर होगी जिसे यह दर्जा मिल रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धरती हमारी मां है और हम उसकी संतान हैं. इसी विचार को लेकर भारत इंटरनेशनल सोलर अलायंस और मिशन लाइफ जैसे समाधान दे रहा है...UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के लिए भारत 1 मिलियन डॉलर का योगदान देगा: PM मोदी

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Bharat Mandapam PM Narendra Modi News PM Modi In Bharat Mandapam World Heritage Committee PM modi PM Narendra Modi
      
Advertisment