/newsnation/media/media_files/2025/08/16/pm-modi-in-delhi-2025-08-16-14-55-13.jpg)
पीएम मोदी दिल्ली को कल देंगे 11 हजार करोड़ की सौगात Photograph: (ANI/DD)
PM Modi: दिल्लीवालों को जाम से राहत दिलाने के लिए पीएम मोदी कल यानी रविवार (17 अगस्त) को राजधानी में दो राष्ट्रीय राजमार्गों की उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी करीब 11 हजार करोड़ की कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन राष्ट्रीय राजमार्गों से रोहिणी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को फायदा होगा. इसके साथ ही परियोजनाओं से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में यातायात को सुगम बनाने, यात्रा समय में कटौती करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही इनसे मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा.
पीएमओ ने दी ये जानकारी
इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को जानकारी दी. जिसमें कहा गया कि ये परियोजनाएं द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क- दो (UER-2) दिल्लीवालों को भीड़भाड़ से मुक्त करने की सरकार की व्यापक योजना के तहत बनाई गई हैं. इनका उद्देश्य कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार के साथ यात्रा समय में कटौती और दिल्ली के साथ उसके आसपास के इलाकों में यातायात के बोझ को कम करना है. ये पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण को दिखाती है.
जाम की समस्या से निलेगी राहत
बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे का 10.1 किमी लंबा दिल्ली खंड को विकसित करने में करीब 5,360 करोड़ रुपये का खर्च आया है. ये खंड यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन के अलावा आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा. इस खंड के तहत पैकेज-एक में शिव मूर्ति चौराहे से द्वारका सेक्टर-21 स्थित रोड अंडर ब्रिज तक 5.9 किमी, पैकेज दो के तहत द्वारका सेक्टर-21 से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किमी के अलावा शहरी विस्तार मार्ग दो से सीधा संपर्क मिलेगा.
बता दें कि पीएम मोदी ने मार्च 2024 में द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किमी लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन किया था. पीएम मोदी रविवार को करीब 5580 करोड़ की लागत वाले बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए नए संपर्क मार्गों के साथ शहरी विस्तार मार्ग-दो के अलीपुर से दिचाऊ कलां खंड का भी उद्घाटन करेंगे. इस संपर्क मार्ग से दिल्ली के अंदर और बाहरी रिंग रोड के अलावा मुकरबा चौक, धौला कुआं और NH-9 जैसे व्यस्त इलाकों में यातायात सुगम हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: The Bengal Files के खिलाफ TMC नेताओं ने दर्ज की FIR, विवेक अग्निहोत्री बोले- 'हम लड़ते रहेंगे'
ये भी पढ़ें: NCERT New Module: ‘देश के बंटवारे का जिम्मेदार कौन? कांग्रेस, जिन्ना और माउंटबेटन’, NCERT का नया मॉड्यूल जारी