Dwarka Expressway
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाली दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. ये परियोजनाएं - द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II), राजधानी में भीड़भाड़ कम करने की सरकार की व्यापक योजना के तहत विकसित की गई हैं, जिसका उद्देश्य दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार, यात्रा समय में कमी लाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन करेंगे, जिनकी संयुक्त लागत लगभग 11,000 करोड़ रुपये है.
नितिन गडकरी ने किया प्रोजेक्ट का जिक्र
सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के भी वो इस प्रोजेक्ट का जिक्र कई बार कर चुके हैं और उन्होंने कहा कि इसका निर्माण हमें यह बताएगा कि आने वाले समय में और कितने कीर्तिमान हैं जो रोड कनेक्टिविटी और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हम आगे बढ़ेंगे. तो आज यह बहुत बड़ी सौगात है दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए विकास की रफ्तार किस तरह से इन सड़कों के जरिए एक्सप्रेसवे के जरिए देश को आगे बढ़ा रही है. दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी करीब 20 मिनट में पूरी हो जाएगी. हरियाणा के आठ जिलों को भी फायदा पहुंचेगा. ट्रैफिक की समस्या जो दिल्ली एनसीआर की है उसमें बहुत फायदा होगा.
गुरुग्राम से दिल्ली का सफर होगा आसान
देश का पहला आठ लेन वाला एक्सप्रेसवे गुरुग्राम से दिल्ली का सफर करना आसान हो जाएगा और दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक जैम से राहत मिलेगी. करीब ₹9000 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया गया है. इसके अलावा 11,000 करोड़ की दो सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन भी आज प्रधानमंत्री करेंगे. तो अर्बन एक्सटेंशन रोड टू का उद्घाटन होगा और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन यानी आज ये दिल्ली एनसीआर के लोगों को खासतौर पर पूरे देश के लोगों को भी इससे फायदा होगा जो रोड से सफर करते हैं. लेकिन आप सोचिए कि जो ट्रैफिक समस्या है एनसीआर के लोगों के लिए खासतौर से गुरुग्राम जाना नोएडा के लोगों के लिए सबसे बड़ा एक चैलेंज होता है.