/newsnation/media/media_files/2025/08/17/narendra-modi-address-in-delhi-2025-08-17-14-38-39.jpg)
पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन Photograph: (ANI/DD)
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर वालों को एक बड़ा तोहफा दिया. जिसके तहत दिल्ली और उसके आसपास रहने वाले लोगों को अब जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी. यही नहीं अगर आप नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट जाना चाहते हैं तो आपको अब कुछ ही मिनटों में पहुंचने की सुविधा मिलेगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहिणी से दो ऐतिहासिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के साथ शहरी विस्तार मार्ग-II (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड का उद्घाटन किया. इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से एयरपोर्ट तक की यात्रा करना सुगम हो जाएगा और इस यात्रा समय घटकर केवल 20 मिनट रह जाएगा.
- Aug 17, 2025 14:41 IST
'दिल्ली में की जा रही यमुना की सफाई'
PM Modi Live:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "मुझे खुशी है कि रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में, दिल्ली की भाजपा सरकार यमुना की सफाई के काम में निरंतर जुटी हुई है. मुझे बताया गया है कि इस दौरान यमुना से 16 लाख मीट्रिक टन गाद निकाली गई है. इतना ही नहीं, बहुत ही कम समय में, दिल्ली में 650 देवी इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं. भविष्य में, ये इलेक्ट्रिक बसें लगभग 2,000 के आंकड़े को पार कर जाएंगी. यह ग्रीन दिल्ली- क्लीन दिल्ली के मंत्र को और मज़बूत करता है. कई वर्षों के बाद, राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा की सरकार बनी है. लंबे समय तक, हम सत्ता के आस-पास भी नहीं थे. हम देख सकते हैं कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को कैसे बर्बाद किया और उसे कितने गहरे गड्ढे में धकेल दिया."
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "...I am pleased that under the leadership of Rekha Gupta ji, the BJP government in Delhi is continuously engaged in the cleaning of Yamuna ji. I have been informed that 16 lakh metric tons of silt have been removed from the… pic.twitter.com/MVxrIkx9fz
— ANI (@ANI) August 17, 2025 - Aug 17, 2025 14:35 IST
दिल्लीवालों को मुक्ति दिलाने में जुटी है हमारी सरकार- पीएम मोदी
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "अर्बन एक्सटेंशन रोड की एक और विशेषता है, यह दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने में मदद कर रही है. अर्बन एक्सटेंशन रोड के निर्माण में लाखों टन कचरे का इस्तेमाल किया गया है. कूड़े के पहाड़ों को कम करके, अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग सड़क बनाने में किया गया है, और यह वैज्ञानिक तरीके से किया गया है. भलस्वा लैंडफिल पास में ही स्थित है. हम सभी जानते हैं कि यहां आसपास रहने वाले परिवारों के लिए कितनी समस्याएं हैं. हमारी सरकार दिल्ली के लोगों को ऐसी हर समस्या से मुक्त करने में लगी हुई है."
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "Urban Extension Road has another feature, it is helping in freeing Delhi from the mountains of garbage. Lakhs of tons of garbage have been used in building the Urban Extension Road. By reducing the mountains of garbage, the… pic.twitter.com/hDbTEMQesq
— ANI (@ANI) August 17, 2025 - Aug 17, 2025 13:53 IST
'अगस्त का ये महीना क्रांति के रंग में रंगा रहा होता है'
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगस्त का ये महीना क्रांति के रंग में रंगा रहा होता है. आजादी के इस महत्सव के बीच आज देश की राजधानी दिल्ली देश में हो रही विकास क्रांति की साक्षी बन रही है. थोड़ी देर पहले दिल्ली को द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड की कनेक्टिविटी मिली है. इससे दिल्ली के गुरुग्राम के पूरे एनसीआर के लोगों की सुविधा बढ़ेगी. दफ्तर आना जाना, फैक्ट्री आना जाना और आसान होगा. सभी का समय बचेगा. व्यापारी कारोबारी वर्ग, किसानों को विशेष लाभ होने वाला है.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "This month of August is coloured in the colours of freedom and revolution. In the midst of this festival of freedom, today, the country's capital, Delhi, is witnessing a development revolution. A little while ago, Delhi got the… pic.twitter.com/Y11KBa56Aq
— ANI (@ANI) August 17, 2025 - Aug 17, 2025 13:14 IST
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया पीएम मोदी का सम्मान
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं - द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (यूईआर-II) के उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया.
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi felicitated by Union Road Transport & Highway Minister Nitin Gadkari at the inauguration ceremony of two major National Highway projects-- the Delhi section of the Dwarka Expressway and the Urban Extension Road-II (UER-II). pic.twitter.com/FVphOQTzwI
— ANI (@ANI) August 17, 2025 - Aug 17, 2025 13:13 IST
नायब सिंह सैनी और रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी का किया स्वागत
PM Modi Live: मुंडका में रोड शो करने के बाद पीएम मोदी उद्घाटन के लिए मंच पर पहुंच गए हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्मानित किया. बता दें कि पीएम मोदी आज दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं - द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (यूईआर-II) के उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया.
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi felicitated by Delhi CM Rekha Gupta and Haryana CM Nayab Singh Saini at the inauguration ceremony of two major National Highway projects-- the Delhi section of the Dwarka Expressway and the Urban Extension Road-II (UER-II). pic.twitter.com/Em6wrYUmtN
— ANI (@ANI) August 17, 2025 - Aug 17, 2025 13:11 IST
पीएम मोदी मुंडका में किया रोड शो
PM Modi Road Show:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं- द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (यूईआर-II) के उद्घाटन से पहले दिल्ली के मुंडका में भव्य रोड शो किया.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi recieves a grand welcome by supporters before the inauguration of two major National Highway projects-- the Delhi section of the Dwarka Expressway and the Urban Extension Road-II (UER-II).
— ANI (@ANI) August 17, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/wrGIVaBbS5 - Aug 17, 2025 13:09 IST
पीएम मोदी के साथ दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री मौजूद
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहेंगे.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi to shortly inaugurate two major National Highway projects, the Delhi section of the Dwarka Expressway and the Urban Extension Road-II (UER-II)
— ANI (@ANI) August 17, 2025
Union Minister Nitin Gadkari, Delhi CM Rekha Gupta and Haryana CM Nayab Singh Saini also… pic.twitter.com/cTu2YOtDxQ - Aug 17, 2025 13:07 IST
11 हजार करोड़ का तोहफा देंगे पीएम मोदी
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (यूईआर-II) का उद्घाटन करेंगे, जिनकी संयुक्त लागत लगभग 11,000 करोड़ रुपये है.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi to shortly inaugurate two major National Highway projects, the Delhi section of the Dwarka Expressway and the Urban Extension Road-II (UER-II), worth a combined cost of nearly Rs 11,000 crore.
— ANI (@ANI) August 17, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/zkQMLOD81y - Aug 17, 2025 13:05 IST
दिल्ली-एनसीआर की बढ़ेगी कनेक्टिविटी
PM Modi Live: पीएम मोदी आज 76 किलोमीटर लंबे UER-II जो दिल्ली का नया आउटर रिंग रोड कहा जा रहा है. ये हाइवे अलीपुर से एयरपोर्ट के पास महिपालपुर तक जाता है. इसके निर्माण में करीब 7,716 करोड़ रुपये का खर्च आया है. यह छह-लेन कॉरिडोर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका जैसे प्रमुख इलाकों को आपस में जोड़ेगा. इसके साथ ही दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-रोहतक और सोनीपत सहित प्रमुख राजमार्गों से भी जोड़ेगा.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi to shortly inaugurate two major National Highway projects, the Delhi section of the Dwarka Expressway and the Urban Extension Road-II (UER-II), worth a combined cost of nearly Rs 11,000 crore.
— ANI (@ANI) August 17, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/zkQMLOD81y