Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर क्यों महिलाएं पहनती हैं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां, जानिए इसके पीछे की वजह और महत्व
Sawan 2025: सावन के पावन पर्व पर करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी खुशहाली
भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा

Delhi CM Oath Ceremony: PM मोदी-केंद्रीय मंत्री सहित 20 सीएम हो सकते हैं शामिल, सेलिब्रिटीज-संतों के भी आने की उम्मीद

20 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो सकता है. कार्यक्रम ग्रैंड लेवल पर होने की उम्मीद है. ऐसे में इस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होगा, ये जानने के लिए लोग उत्सुक हैं.

20 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो सकता है. कार्यक्रम ग्रैंड लेवल पर होने की उम्मीद है. ऐसे में इस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होगा, ये जानने के लिए लोग उत्सुक हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Cabinet Ministers and 20 CM can attend Delhi CM Oath Ceremony Celebrities cricketers too

Delhi CM Oath Ceremony Guests (File)

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. दिल्ली चुनाव परिणामों में स्पष्ट बहुमत प्राप्त करने के बाद भी भाजपा ने अब तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. 27 साल बाद भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. भाजपा के लिए काफी बड़ा मौका है. इसलिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी ग्रैंड लेवल पर होने की उम्मीद है. ऐसे में सवाल आता है कि ग्रैंड कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल हो सकता है. आइये इस बारे में जानते हैं. 

Advertisment

भाजपा के सूत्रों की मानें तो कार्यक्रम दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और भाजपा-एनडीए शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में नेताओं के अलावा, फिल्म स्टार, उद्योगपति, खिलाड़ी, राजनयिक और साधु-संत भी शामिल हो सकते हैं. भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के 12 से 16 हजार लोगों को भी कार्यक्रम में बुलाया जाएगा. भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को कार्यक्रम की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है. 

पहले 18 को होना था शपथ ग्रहण कार्यक्रम

बता दें, 19 फरवरी को भाजपा के विधायक दल की बैठक होनी है. इसी बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा. इससे पहले, 16 फरवरी की शाम को खबर मिली थी कि 17 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी और 18 फरवरी को शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. कुछ देर बाद जानकारी आई कि कार्यक्रम को दो दिन के लिए टाल दिया गया है. हालांकि, इसकी वजह सामने नहीं आई.

ये खबर भी पढ़ें- Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में 20 फरवरी को हो सकता है सीएम शपथ ग्रहण समारोह, मुख्यमंत्री चेहरे पर अब भी सस्पेंस

मुख्यमंत्री की रेस में ये छह नाम सबसे आगे

भाजपा अकसर मुख्यमंत्री नाम को लेकर चौंकाती आई है. भाजपा किसे दिल्ली की कमान सौंपती है, ये तो अब बाद में ही पता चलेगा. हालांकि, सीएम पद के दावेदारों की सूची में छह नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं, जिनमें रविंद्र इंद्रराज सिंह, शिखा राय, प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, राजकुमार भाटिया और जितेंद्र महाजन शामिल हैं.

 

delhi delhi cm
      
Advertisment