PM-ABHIM: राजधानी दिल्ली में जल्द ही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) को लागू किया जाएगा. जिसके लिए केंद्र और दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के बीच 10 अप्रैल को एमओयू साइन किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के बाद राजधानी में PM-ABHIM योजना की शुरुआत हो जाएगी. हरीश झा की इस रिपोर्ट में जानें इस योजना के बारे में सबकुछ.
जानें क्या है इस योजना का उद्देश्य?
बता दें कि PM-ABHIM यानी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन की शुरुआत 25 अक्टूबर 2021 को हुई थी. जिसका उद्देश्य महामारी, संक्रामक रोगों और आपदाओं से निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना है. इस योजना के साथ ही राजधानी दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना भी की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 34-36 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स) स्थापित करने की योजना पर काम रही है, जो समुदाय को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे.
डिजिटल हेल्थ कार्ड किए जाएंगे जारी
इसके साथ ही इस योजना के तहत डिजिटल हेल्थ कार्ड्स जारी किए जाएंगे. जिससे लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी. बता दें कि PM-ABHIM योजना के लिए 2021-22 से 2025-26 तक की अवधि के लिए कुल 64,180 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. इस योजना के तहत 17,788 ग्रामीण स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर्स के अलावा 11,024 शहरी स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर, 3,382 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट्स, 730 जिला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं और 602 क्रिटिकल केयर अस्पताल ब्लॉक की स्थापना की जाएगी.
आयुष्मान योजना के लिए साइन हो चुका है एमओयू
बता दें कि इससे पहले 5 अप्रैल को दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ एमओयू साइन किया था. जिसके तहत 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकेगा. राजधानी दिल्ली में इस योजना का लाभ करीब 6.54 लाख परिवारों को होगा. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 10 अप्रैल से कार्डों का वितरण शुरू होगा.