मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री बिसाहू लाल सिंह कुछ तस्वीरों में सौ-सौ रुपये के नोट बांटते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री बिसाहू लाल अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से बतौर भाजपा उम्मीदवार उपचुनाव लड़ने वाले हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वे सौ-सौ के नोट बच्चियों को बांटते नजर आ रहे हैं. ये वे बच्चियां हैं जो सिंह के स्वागत में कलश लिए खड़ी थीं. इन तस्वीरों की आईएएनएस पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को लेकर बिसाहू लाल सिंह से संपर्क किया गया, मगर वे उपलब्ध नहीं हुए. सिंह ने मार्च, 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. सिंह उन 22 विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने कमल नाथ सरकार गिराई थी.
Source : Bhasha