लाल किला हिंसा मामले में पुलिस को मिली आरोपियों की तस्वीरें, CCTV से कई अन्य खुलासे

गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला पर उपद्रवियों ने धार्मिक झंडा लगाने के साथ ही जमकर तोड़फोड़ भी की थी. कई पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की गई थी. पुलिस पर सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान कर रही है.  

author-image
Kuldeep Singh
New Update
किसान आंदोलन: विलेन हॉलीवुड के खिलाफ खड़ा हुआ बॉलीवुड

लाल किला हिंसा मामले में पुलिस को मिली आरोपियों की तस्वीरें ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के नाम पर लालकिले पर हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच तेज कर दी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस अब तक 25 से अधिक आरोपियों की पहचान कर चुकी है. पुलिस ने इस काम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस को जो फुटेज मिले हैं उनमें दीप सिद्धू की तस्‍वीर भी शामिल है. इससे पहले पुलिस 12  उपद्रवियों की तस्वीरें जारी कर चुकी है. दिल्‍ली पुलिस क्राइम ब्रांच की SIT इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः इन वेबसाइट के जरिए भारत के खिलाफ रची जा रही थी साजिश, टूलकिट से हुआ खुलासा

आम लोगों से वीडियो मुहैया कराने की अपील
दिल्ली पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर उनके पास भी हिंसा से जुड़े वीडियो हैं तो वह पुलिस को मुहैया कराएं. इससे पुलिस को प्रदर्शनकारियों की पहचान करने में आसानी होगी. जानकारी के मुताबिक आम लोगों ने पहले ही दिल्ली पुलिस को बड़ी संख्या में हिंसा के दिन के वीडियो मुहैया कराए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से अब तक 25 उपद्रवियों की पहचान कर ली है.  

यह भी पढ़ेंः चक्का जाम को लेकर किसान संगठनों की बैठक आज, तैयार होगी रणनीति

रिपोर्ट के अनुसार, इन तस्‍वीरों में दीप सिद्धू भी साफ तौर पर दिक रहे हैं. इस मामले दीप अभी तक फरार चल रहे हैं और उन पर इनाम भी घोषित कर दिया गया है. क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों की मानें तो लाल किला पर हिंसा की घटना को योजनाबद्ध तरीके और साजिश के तहत अंजाम दिया गया था. तैयार तस्‍वीरों में लोग लाठी-डंडों, फरसा और तलवारों के साथ दिख रहे हैं.  क्राइम ब्रांच और विशेषज्ञों द्वारा तैयार तस्‍वीरों में दिल्‍ली पुलिस के जवान से हथियार छीनने वाला आरोपी भी दिखाई दे रहा है. 

Source : News Nation Bureau

लाल किला हिंसा delhi-police दिल्ली पुलिस Red Fort Violence. किसान आंदोलन
      
Advertisment