Advertisment

निर्भया के दोषियों के अंगदान की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

निर्भया के दोषियों को मेडिकल रिसर्च के लिए अंगदान का विकल्प दिये जाने की बॉम्बे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एमएफ सलदान्हा की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
nibhaya

निर्भया गैंगरेप केस के दोषी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

निर्भया के दोषियों को मेडिकल रिसर्च के लिए अंगदान का विकल्प दिये जाने की बॉम्बे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एमएफ सलदान्हा की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अंगदान का फैसला स्वेच्छा से होता है और इस तरह के फांसी की सजा वाले मामलों में कोर्ट ऐसा कोई निर्देश नहीं दे सकता है. अगर दोषी चाहें तो खुद स्वेच्छा से अंगदान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः निर्भया के गुनहगारों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने पवन की क्‍यूरेटिव पिटीशन खारिज की

एमएफ सलदान्हा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी लगाई गई थी. इस अर्जी में उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद इनके शव को मेडिकल रिसर्च के लिए दे दिया जाए. इस अर्जी को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि हम किसी पर दबाव डालकर उसे नहीं बोल सकते हैं कि वह अंगदान करें. यह पूरी तरह से निजी फैसला है. कोर्ट ने कहा कि इस तरह के केस में हम कोई फैसला नहीं दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः आप में शामिल होंगी नूतन ठाकुर, उत्तर प्रदेश में मिल सकती है बड़ी कमान

3 मार्च को होनी है फांसी
निर्भया के दोषियों को एक साथ 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी दी जानी है. इसके लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल में इंतजाम किए गए हैं. दोषियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए मेरठ से पवन जल्लाद तिहाड़ जेल पहुंच चुका है. यहां फांसी के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. इससे पहले भी दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए 22 जनवरी और 1 फरवरी का डेथ वारंट जारी किया गया था. लेकिन दोषियों के कानूनी दावपेंच के कारण यह डेथ वारंट रद्द करने पड़े.

Nirbhaya Rape Accused Nirbhaya Rape Supreme Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment