/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/18/jnuprotest-94.jpg)
जेएनयू छात्रों के आंदोलन की वजह से परेशान रहे दिल्ली वाले( Photo Credit : Twitter)
दिल्ली में सोमवार की शाम दिल्ली वासियों को जबरदस्त ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ पड़ा है, खास तौर पर वह लोग जो अपने ऑफिस केंद्रीय दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली की तरफ जा रहे हैं. वहीं मेट्रो यात्रियों के लिए आज का सफर मुसीबत भरा रहा. सफदरजंग हवाई अड्डे के करीब जोर बाग मेट्रो स्टेशन बंद, अरविंदो मार्ग को भी पूरी तरीके से किया गया. बंद बड़ी संख्या में ऑफिस से घर लौटने वाले कर्मचारी परेशान, मेट्रो स्टेशन बंद होने की वजह से बेबस नजर आए इजराइली टूरिस्ट.
Trains will not be halting at Jorbagh and entry/exit gates of the station have also been closed temporarily.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 18, 2019
बता दें दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने उद्योग भवन और पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय के लिए निकास/प्रवेश द्वार अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. दिल्ली मेट्रो न यह कदम दिल्ली पुलिस की सलाह पर उठाई. जेएनयू के छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रोटेस्ट के मद्देनजर ये सलाह दी गई है. येलो लाइन पर उद्योग भवन, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय में प्रवेश या निकास द्वार खोल दिया गया है. सभी 3 स्टेशनों पर ट्रेनें रुक रही हैं. लोक कल्याण मार्ग के लिए प्रवेश / निकास द्वार अभी भी बंद हैं और स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा.
यह भी पढ़ेंःJNU Student Protest Live : दिल्ली पुलिस का छात्रों को प्रस्ताव, HRD मंत्रालय से करा देंगे मुलाकात
ऑफिस से घर पर लौटने की जद्दोजहद में सरकारी कर्मचारी परेशान हैं. रोड बंद होने की वजह से नहीं मिल पा रही टैक्सी ,अपनी गाड़ियों से भी बाहर निकलने पर पाबंदी ,मेट्रो गेट बंद होने की वजह से छात्रों से उलझते हुए नजर आए कर्मचारी कर्मचारियों ने कहा कि हमारा भी लोकतांत्रिक हक है कि हम घर पहुंचे आप के प्रदर्शन की वजह से हम नहीं पहुंच पा रहे हैं विदेशी टूरिस्ट ने भी अपनी बेबसी न्यूज़ नेशन पर जाहिर की...
यह भी पढ़ेंः JNU Student Protest: प्लान B पर काम करेंगे छात्र, HRD मंत्रालय से करेंगे बातचीत
अरविंदो मार्ग पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम है ,जबकि अफ्रीकन एवेन्यू रोड पर धारा 144 लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, यानी डिप्लोमेटिक एनक्लेव चाणक्यपुरी से लेकर एम्स तक सड़क बाधित में जिसकी वजह से केंद्रीय दिल्ली को दक्षिणी दिल्ली से जोड़ने वाली सड़कों के अलावा रिंग रोड पर भी लंबा ट्रैफिक जाम लग चुका है. मोती बाग, वसंत कुंज, ग्रेटर कैलाश ,लाजपत नगर, सरोजिनी नगर इलाकों तक पहुंचने वाली सड़कों पर टैफिक लगभग ट्रैफिक जाम की वजह से थम गई है.