लॉकडाउन को लेकर लोगों ने दिए कई सुझाव, सरकार को भेजे- सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट के स्टाफ को सैलरी न मिलने पर कहा कि सॉफ्टवेयर सिस्टम की वजह से कुछ गलती हुई है. सैलरी सबको दी जाएगी.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट के स्टाफ को सैलरी न मिलने पर कहा कि सॉफ्टवेयर सिस्टम की वजह से कुछ गलती हुई है. सैलरी सबको दी जाएगी.

author-image
Aditi Sharma
New Update
Satyendra Jain

सत्येंद्र जैन( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट के स्टाफ को सैलरी न मिलने पर कहा कि सॉफ्टवेयर सिस्टम की वजह से कुछ गलती हुई है. सैलरी सबको दी जाएगी. वहीं जो कॉन्ट्रैक्ट पर लोग हैं उन्हें कॉन्ट्रेक्टर की ओर से दी जाएगी. वहीं लॉकडाउन 4 को लेकर सरकार को सुझाव देने पर उन्होंने कहा कि हमारे पास जनता की तरफ से कई सुझाव आए हैं जिन्हें सरकार को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, मास्क ज़रूरी हो और सोशल डिस्टेंसिंग हो. लोगों ने कहा है कि बसें मेट्रो चलाई जाएं लेकिन फुल कैपेसिटी में न हो.

मॉल और मार्केट को लेकर सुझाव

Advertisment

उन्होंने कहा, लोगों ने सुझाव दिए हैं कि मॉल्स को 1/3rd खोला जाए. शॉप्स को लेकर इवन ऑड किया जाए. मेन मार्केट को लेकर इवन ऑड या 3 दिन खोल लिया जाये.

बढ़ते हुए केस पर

सत्येंद्र जैन ने कहा, पहले लगता था कि गर्मी में ये चला जायेगा लेकिन अब ऐसा लग नहीं रहा है. बढ़ती संख्या के बजाय प्रतिशत ग्रोथ देखिए.जैसे कल 5% की ग्रोथ थी, जो कि बहुत ज़्यादा नहीं है.एक टाइम पर 20 और 12% कि ग्रोथ थी.

बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन 4

सत्येंद्र जैन ने कहा, सरकार का मत है दोनों चीज़ों को बैलेंस करना ज़रूरी है.इन्फेक्शन को रोकना ज़रूरी है, लेकिन सावधानी के साथ इकोनॉमी को भी देखना होगा. अगर सभी मास्क लगाते हैं, साबुन से हाथ धोते हैं तो इंफेक्शन से बच सकते हैं,अब हो सकता है कि 2-3 साल तक रहे तो सबकुछ बंद रख पाना सम्भव नहीं है.

दिल्ली से प्रवासी मजदूर का पलायन 
सत्येंद्र जैन ने कहा, जो माइग्रेट लेबर्स की आप बात कर रहे हैं वो दिल्ली से नहीं हैं. दूसरे राज्यों से आकर दिल्ली से पास कर रहे हैं. दिल्ली में हमने रैन बसेरे बनाये हैं खाने का इंतज़ाम है

Source : News Nation Bureau

corona-virus lockdown corona Satyendra Jain Corona Lockdown
Advertisment