GTB अस्पताल में मरीज की गोली मारकर हत्या, फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार

GTB अस्पताल में मरीज को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
WhatsApp Image 2024 07 14 at 6 37 57 PM

दिल्ली के अस्पताल में गोली से हड़कंप( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एक मरीज को गोली मारकर हत्या कर दी गई है.  बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक मरीज पर दिनदहाड़े गोल‍ियों से छलनी कर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, मरीज कुछ हफ्ते से अस्‍पताल के वार्ड नंबर-24 में भर्ती हुआ था. फायर‍िंग की सूचना के बाद पुल‍िस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. तीन बदमाशों में एक आरोपी 18 साल का लड़का है, जिसने 3-4 राउंड गोलियां चलाई.  पुलिस आरोपी को तलाश रही है. 

Advertisment

घटना शाम 4 बजे की है. जानकारी के अनुसार, एक 18 साल का लड़का अस्पताल के भीतर घुसा और उसने वार्ड नंबर 24 में भर्ती मरीज रियाजुद्दीन को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि रियाजजुद्दीन नशे का आदी था. रियाजुद्दीन का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है. 

Source : News Nation Bureau

Guru Teg Bahadur Hospital gtb hospital delhi
      
Advertisment