New Update
/newsnation/media/media_files/23fyJrO7qrZanjhd7J4L.jpg)
आम आदमी पार्टी के दफ्तर का पता आज से बदल गया. नया पता पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन नई दिल्ली हो गया है. आम आदमी पार्टी ने राउज एवेन्यू स्थिति अपना पुराना मुख्यालय रविवार से खाली करना शुरू कर दिया है.पार्टी मुख्यालय के लिए केंद्र से आवंटित नए भवन में आम आदमी पार्टी ने अपना बोर्ड लगा दिया है. कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने जुलाई में पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन मार्ग स्थित बंगला नंबर-1 को आवंटित किया था. जल्द राउज एवेन्यू से पूरी तरह पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन के बंगले में शिफ्ट हो जाएगा अब ‘‘आप’’ के नए मुख्यालय में मीटिंग, प्रेसवार्ता और पार्टी की अन्य सारी गतिविधियां आयोजित होंगी.
aam aadmi party
AAP Chief Arvind Kejriwal
aam aadmi party news
AAP Arvind Kejriwal
Today Latest News
Aam Aadmi Party AAP