IGI एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में ड्रोन कैमरे के साथ पैसेंजर गिरफ्तार, कई आईफोन बरामद

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुक्रवार को कस्टम ने एक पैसेंजर को चार डीजेआई ड्रोन कैमरा, 4 एमआई ड्रोन समेत कई एप्पल आईफोन के साथ गिरफ्तार किया है.

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुक्रवार को कस्टम ने एक पैसेंजर को चार डीजेआई ड्रोन कैमरा, 4 एमआई ड्रोन समेत कई एप्पल आईफोन के साथ गिरफ्तार किया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
drone

IGI एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में ड्रोन कैमरे के साथ पैसेंजर गिरफ्तार( Photo Credit : ANI)

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम ने एक पैसेंजर को गैरकानूनी तरीके के सामान ले जाते हुए पकड़ा. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से शुक्रवार को कस्टम ने एक पैसेंजर को चार डीजेआई ड्रोन कैमरा, 4 एमआई ड्रोन समेत कई एप्पल आईफोन के साथ गिरफ्तार किया है.

Advertisment

यात्री के पास से कैमरे के साथ चार डीजेआइ ड्रोन, चार एमआइ ड्रोन, एप्पल का 6 मोबाइल फोन, दस हजार मेमोरी कार्ड बरामद किया गया है. इन सभी की कीमत 26 लाख से अधिक बताई जा रही है.

यात्री को गिरफ्तार करके पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस गिरफ्तार पैसेंजर से पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में वो ड्रोन और एप्पल का फोन कहां से लाया और किस उद्देश्य से उसे ले जा रहा था. 

और पढ़ें:झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 18 रैलियों को संबोधित करेंगें गृहमंत्री अमित शाह

बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच होती है. 1 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर काले रंग का लावारिस बैग मिला था जिसे लेकर हड़कंप मच गया था. बैग में विस्फोटक भरे हुए थे. इस घटना के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.

IGI Airport delhi dron camera
Advertisment