/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/03/train-83.jpg)
पटरी से उतरा ईएमयू की डिब्बा( Photo Credit : ANI)
Train Accident: राजधानी दिल्ली में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. दरअसर, दिल्ली में रविवार को लोकल ईएमयू ट्रेन का एक डिब्बा रेलवे ट्रैक से उतर गया. ये घटना दिल्ली के भैंरो मार्ग के पास हुई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हादसे के बाद रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रेलवे के कर्मचारी ट्रैक और ट्रेन के मरम्मत का कार्य कर रहे हैं. जिससे ट्रैक को जल्द जल्द सुचारू किया जा सके.
रेलवे के डीसीपी ने बताया कि दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित हैं और मरम्मत कार्य के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. ये घटना ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिसकी रोजाना रिहर्सल चल रही है.
One coach of a local EMU train has derailed near Delhi's Bhairon Marg. No injuries were reported. All passengers are safe. Railway staff has arrived at the spot for repair work: DCP Railways
— ANI (@ANI) September 3, 2023
Source : News Nation Bureau