logo-image

दिल्ली में ऑड-ईवन का रूल तोड़ने वाले 192 लोगों का हुआ चालान

दिल्ली सरकार का ये फॉर्मूला 15 नवंबर तक लागू रहेगा. दिल्ली की केजरीवाल सरकार का मानना है कि उनके इस फॉर्मूले से प्रदूषण में काफी हद तक कमी आएगी और लोगों को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिलेगी

Updated on: 04 Nov 2019, 07:10 PM

नई दिल्‍ली:

दिल्ली में आज से ऑड-ईवेन (Odd-Even) लागू हो गया है. दिल्ली सरकार का ये फॉर्मूला 15 नवंबर तक लागू रहेगा. दिल्ली की केजरीवाल सरकार का मानना है कि उनके इस फॉर्मूले से प्रदूषण में काफी हद तक कमी आएगी और लोगों को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिलेगी. ये तीसरी बार है जब दिल्ली में ऑड-ईवेन लागू हुआ है.  दिल्ली में ऑड-ईवेन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू होगा. ऑड तारीख तो ऑड नबंर की गाड़िया निकलेंगी और ईवेन तारीख को ईवेन नंबर की गाड़िया. ऐसे में घर से निकलने से पहले तारीख और गाड़ी की प्लेट का आखिरी नंबर जरूर देख लें. दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन नियम के लिए अपने दफ्तरों के समय में बदलाव किए हैं. 21 विभाग सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेंगे. वहीं कुछ विभाग सुबह 10:30 से शाम 7 बजे तक काम करेंगे.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

4 नवंबर को दिल्ली सरकार का ऑड ईवन स्कीम का पहला दिन रहा है. दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम को तोड़ने वाले 192 लोगों के चालान काटे गए हैं.

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

ऑड ईवेन पर विरोध जताने ऑड नबंर की कार लेकर निकले बीजेपी नेता विजय गोयल का कटा चालान



calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

सीएम अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और सत्येंद्र राय कार पूल कर गए ऑफिस



calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

इस बीच दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर प्रियंका गांधी का बयान आया है. उन्होंने कहा, आज प्रदूषण के मुद्दे पर गम्भीरता से सोचने की जरुरत क्यों है? दिल्ली, नोयडा, गाजियाबाद, कानपुर, बनारस, लखनऊ समेत कई शहरों की हवा जहरीली बनी हुई है. इसी हवा में हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं. इसी हवा में मजदूर और आम जन काम करने निकलते हैं. 1952 में लंदन में भयंकर स्मॉग ने 12000 लोगों की जान ली थी. शहर जाम हो गया था, लाखों लोग बीमार पड़ गए थे. इतनी बड़ी त्रासदी के बाद वहां साफ हवा के लिए क़ानून पास हुआ. हम जैसे अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए तमाम काम करते हैं. जीवन बीमा लेते हैं, कसरत करते हैं. हमें एक कोशिश प्रदूषण के खिलाफ भी करनी होगी. साफ हवा हमारा हक है और हमारी जिम्मेदारी भी

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

सीएम केजरीवला का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कह,  दिल्ली के लोगों ने ऑड ईवेन को समर्थन दिया है. बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है. पूरा उत्तर भारत इस वक्त प्रदूषण की चपेट में है

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

इस बीच किसानों का पराली जलाना लगातार जारी है



calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर केंद्री मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, प्रदूषण लोगों को तकलीफ देने वाली समस्या है. मैं जब मंत्री बना तो पांचो राज्यों के मंत्रियों और सचिवों की बैठक शुरू की. 8 बैठके हुईं. पीएमओ ने भी कल बड़ी बैठक की. 1100 करोड़ दिए हमने. दिल्ली सरकार 1500 करोड़ विज्ञापन में खर्च करने की जगह किसानों को क्यों नहीं दे रहे हैं. 

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

वहीं मनीष सिसोदिया भी कार छोड़ साइकिल से दफ्तर पहुंचे



calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

दिल्ली में odd-Even लागू होते ही चालान कटने भी शुरू हो गए हैं.