चुनावी रणनीतिकार और जनता दल युनाइटेड (JDU) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए काम करेंगे. अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वह अरविंद केजरीवाल के लिए चुनावी रणनीतिक तैयार करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. केजरीवाल ने ट्वीस कर कहा कि प्रशांत किशोर ने कई राज्यों में पार्टियों की जीत के लिए रणनीति बनाई है. अब वह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में AAP को जिताने के लिए हमारे साथ काम करेंगे.
प्रशांत किशोर इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (IPac) नाम की एजेंसी चलाते हैं. यह एजेंसी चुनाव के लिए पार्टियों की रणनीति तैयार करती है.
दूसरी तरफ प्रशांत किशोर शनिवार को पटना में मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो