/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/27/shramik-special-trains-35.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : File)
पंजाब में कृषि बिल के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेल सेवाओं पर खासे प्रतिकूल प्रभाव देखा जा रहा है. रेलवे को कई ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ रहा है तो वहीँ कई ट्रेनों के परिचालन रद्द भी करना पड़ रहा है.
किसान आन्दोलन के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बार फिर 19 और 20 नवम्बर को लंबी दुरी तक चलने वाली ट्रेन को ले कर अधिसूचना जारी की है. बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने लंबी दूरी की दो ट्रेनों को रद्द (Canceled) कर दिया है. वहीं दो ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. इस आंदोलन के कारण ट्रेनों को रद्द करने और मार्ग परिवर्तन किये जाने का सिलसिला पिछले कई दिनों से लगातार चल रहा है.
ये रेल सेवायें की गई हैं रद्द
- 02422 जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन 19.11.20 को
- 02421 अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन 20.11.20 को
इस ट्रेन का बदला गया है मार्ग
1. गाडी संख्या 05909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 17.11.20 को डिब्रुगढ से चलने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी-हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ होकर संचालित होगी.
2. गाडी संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा दिनांक 19.11.20 को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-सादुलपुर-हिसार-भिवानी-रोहतक होकर संचालित होगी.
बता दें कि पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के चलते रेलवे के परिचालन में काफ़ी दिक्कत आ रही है और बार बार ट्रेन को रद्द या फिर मार्ग बदलना पड़ रहा है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us