उत्तर प्रदेश के नोएडा में गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई। स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी थी। फिलहाल मौके से सभी बच्चों को बचा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार सुबह विश्व भारती स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी। इस दौरान सशि चौक पर एक ऑटो चालक बीच में आ गया। बस ड्राइवर ने ऑटो को बचाने की कोशिश की जिससे बस अनियंत्रित हो गई।
सब सड़क के किनारे पलट गई। बच्चों को बस के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। गनीमत है कि सभी बच्चे इस हादसे में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
बच्चों को मौके पर खड़े लेगों ने तुरंत ही बस से सुरक्षित निकाला। बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया है। बस की हालत देखें तो ही हम हादसा बड़ लग रहा है लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे में सभी बाल-बाल बच गए।
और पढ़ें: बीजेपी नेता अमू ने ममता बनर्जी को दिलाई शूर्पणखा की याद
और पढ़ें: सिर काटने वाले बयान पर बीजेपी नेता सूरज पाल अमू के खिलाफ कारण बताओ नोटिस
Source : News Nation Bureau