नोएडा पुलिस ने 14 लोगों को किया जुआ खेलते हुए गिरफ्तार

नोएडा पुलिस के दिवाली से पहले जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जूआ खेलते 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.

नोएडा पुलिस के दिवाली से पहले जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जूआ खेलते 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
नोएडा पुलिस ने 14 लोगों को किया जुआ खेलते हुए गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

नोएडा पुलिस के दिवाली से पहले जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जूआ खेलते 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना सेक्टर 20 के मुताबिक शुक्रवार रात को गश्त पर निकली पुलिस जुआ खेलते हुए लोगों को गिरफ्तार किया.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-8 में सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. पुलिस ने छापा मार 14 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है. वहीं सदरपुर कॉलोनी में भी दर्जन भर लोगों को शुक्रवार रात जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. कहा जा रहा है कि पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल उपचुनाव, लोकसभा चुनाव बाद का TMC और BJP का पहला शक्ति परीक्षण

जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 1.08 लाख रुपये नकद, ताश की गड्डी आदि बरामद की है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Noida Police Noida Police Raid
      
Advertisment