नोएडा पुलिस के दिवाली से पहले जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जूआ खेलते 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना सेक्टर 20 के मुताबिक शुक्रवार रात को गश्त पर निकली पुलिस जुआ खेलते हुए लोगों को गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-8 में सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. पुलिस ने छापा मार 14 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है. वहीं सदरपुर कॉलोनी में भी दर्जन भर लोगों को शुक्रवार रात जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. कहा जा रहा है कि पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल उपचुनाव, लोकसभा चुनाव बाद का TMC और BJP का पहला शक्ति परीक्षण
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 1.08 लाख रुपये नकद, ताश की गड्डी आदि बरामद की है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो