Noida News: नोएडा सेक्टर-10 की एक इमारत में भीषण आग, 50 लोगों को ऐसे सुरक्षित निकाला

Noida News: नोएडा के सेक्टर 10 स्थित में इमारत में दोपहर के 12 बजे के समय भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से करीब 50 लोग इमारत में फंस गए थे, बचाव टीम मौके पर पहुंच गई.

Noida News: नोएडा के सेक्टर 10 स्थित में इमारत में दोपहर के 12 बजे के समय भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से करीब 50 लोग इमारत में फंस गए थे, बचाव टीम मौके पर पहुंच गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
fire in noida sector 10

fire in noida sector 10 (social media)

Noida News: नोएडा के सेक्टर 10 में मौजूद इमारत में बुधवार को दोपहर 12 बजे भीषण आग लग गई. आग के कारण करीब 50 लोग इमारत में फंस गए. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम  मौके पर पहुंच गई. इमारत में फंसे 50 लोगों को बचाव दल ने तुरंत बाहर निकाला. बचाव के समय  फायरकर्मियों ने बहादुरी परिचय दिया. इसके कारण कोई भी शख्स अंदर नहीं फंसा. सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. 

Advertisment

किसी तरह की जनहानि नहीं हुई 

आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो यह हादसा काफी बड़ा हो जाता. समय रहते कदम उठाया गया, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो बैंक के कर्मचारी यहां पर काम  कर  रहे थे. आग लगते ही धुआं चारों ओर फैल गया. सीढ़ी का उपयोग करके सभी फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

इस तरह से बचाया

बचाव के दौरान आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया. आग बुझाने में करीब एक घंटे का समय लगा. इस बीच यहां पर अफरा-तफरी देखी गई. लोगों को लगातार हौसला बनाए रखने की अपील की गई. इस बीच आसपास की इमारतों से लोगों को दूर रखा गया. बचाव दल की टीम ने वॉटर टैंकर के सहारे बड़े नुकसान को रोक लिया.

noida fire Noida Noida fire case Noida Fire News
Advertisment