Valentine week में प्रेमिका से नाराज होकर प्रेमी ने लगाई आग, गर्लफ्रेंड बचाने दौड़ी तो खुद भी झुलसी

नोएडा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक प्रेमी ने प्रेमिका से नाराज होकर खुद को आग के हवाले कर लिया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.     

नोएडा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक प्रेमी ने प्रेमिका से नाराज होकर खुद को आग के हवाले कर लिया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.     

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
latur crime news

crime (social media)

नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक प्रेमी ने प्रेमिका से नाराज होकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. उसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान प्रेमिका ने प्रेमी को बचाने की कोशिश की जिसमें वह भी झुलस गई. यह मामला सेक्टर फेस 1 एक थाना क्षेत्र में सेक्टर 9 की घटना है. यह घटना तब हुई जब वैलेंटाइन वीक चल रहा है.

प्रेमी-प्रेमिका दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती 

Advertisment

नोएडा में एक प्रेमी ने खुद अपने शरीर को आग के हवाले लगाया. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. वह जांच पड़ताल में जुट चुकी है. प्रेमी को बचाते समय प्रेमिका झुलस गई. प्रेमी ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. 

प्रेमिका से नाराज होकर लगाई आग 

आसपास लोगों की मदद से दोनों को करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस की ओर से मिली सूचना के अनुसार, फेज 1 थाना पुलिस को दस फरवरी को सूचाना मिली थी कि सेक्टर 9 के शौचालय के करीब जेजे कॉलोनी का रहने वाला लड़का अभिजीत उर्फ पिज्जा ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. लड़के को बचाने के लिए उसकी महिला मित्र झुलस गई.  

काफी दिनों से बीमार था युवक 

पुलिस ने दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया,   जहां से दोनों को दिल्ली अस्पताल रेफर कर दिया गया है. परिजनों की ओर से बताया गया है कि अभिजीत काफी दिनों से बीमार चल रहा था. इस कारण वह अवसाद में रहने लगा था. इसके कारण अभिजीत ने खुद को आग के हवाले कर दिया. पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने में लगी है.  

Crime
Advertisment