नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र की पंचशील सोसाइटी के पास एक अज्ञात स्कूल बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मंगलवार सुबह एक स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. सहायक पुलिस आयुक्त (जोन द्वितीय) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के अरिहंत सोसायटी में रहने वाली अमृता सिन्हा सुबह स्कूटी से जा रही थीं. तभी पंचशील सोसाइटी के पास एक अज्ञात स्कूल बस चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting Today : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में महिला को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बस चालक फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
Source : Bhasha