6 लेन हाईवे रिंग रोड, डीएनडी कालिंदी बाईपास फरीदाबाद, बल्लभगढ़ से होते हुए दिल्ली - मुम्बई को जोड़ेगा : नितिन गडकरी

5.50 लाख वाहन रोज़ाना दिल्ली में चलते हैं जिसमे करीब 1.5 लाख वाहन कमर्शियल वाहन हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
6 लेन हाईवे रिंग रोड, डीएनडी कालिंदी बाईपास फरीदाबाद, बल्लभगढ़ से होते हुए दिल्ली - मुम्बई को जोड़ेगा : नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)  ने बताया कि 6 लेन हाईवे रिंग रोड, डीएनडी कालिंदी बाईपास फरीदाबाद, बल्लभगढ़ बाईपास से होते हुए दिल्ली - मुम्बई को जोड़ेगा. 60 किलोमीटर 6 लेन रोड पर 3600 करोड़ का खर्च होने वाला है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 2 महीने में इसका काम भी शुरू हो जाएगा इससे रोजाना नोएडा से फरीदाबाद, बल्लभगढ़ होते हुए लोग आसानी से अपनी यात्रा कर पाएंगे. हाइवे बनने से दिल्ली से मुम्बई की दूरी 120 किलोमीटर तक कम हो जाएगी, दिल्ली में 50 हज़ार करोड़ की लागत से काम हो रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अभिनंदन की वापसी पर खुश बॉलीवुड, एक सुर में बोला- 'भारत की धरती पर एक बार फिर से 'अभिनंदन' है...

5.50 लाख वाहन रोज़ाना दिल्ली में चलते हैं जिसमे करीब 1.5 लाख वाहन कमर्शियल वाहन हैं. 1 अप्रैल तक दिल्ली से मेरठ का काम पूरा हो जाएगा जिस पर सिर्फ 45 मिनट में यात्रा पूरी की जा सकेगी. यमुना के तट पर देश का सबसे बड़ा पार्क बनाने पर विचार चल रहा है, जो काम 50 साल में नहीं हुआ वो 5 साल में पूरा हुआ है.

भारत-पाक विवाद: विंग कमांडर की वापसी को लेकर देश के कोने कोने में खुशी की लहर, देखें VIDEO

Source : News Nation Bureau

delhi highway 6 lane highway latest news in Hindi Nitin Gadkari
      
Advertisment