निर्भया : छात्रों ने आप कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, लगे 'हाय हाय केजरीवाल' के नारे

निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने में देरी के लिए अरविंद केजरीवल सरकार को जिम्मेदार बताते हुए यहां सोमवार को आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
निर्भया : छात्रों ने आप कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, लगे 'हाय हाय केजरीवाल' के नारे

निर्भया केस के आरोपी मुकेश, अक्षय, विनय और पवन( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

निर्भया गैंग रेप दोषियों की फांसी लगातार टलने पर अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. सोमवार को खुद को विभिन्न कॉलेजों के छात्र बताने वाले युवकों ने निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने में देरी के लिए अरविंद केजरीवल सरकार को जिम्मेदार बताते हुए यहां सोमवार को आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि वे ऐसा ही विरोध प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट के सामने करेंगे.

Advertisment

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने 'हाय हाय केजरीवाल' के नारे लगाए तो उसी समय पार्टी समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों का मुकाबला करते हुए 'पांच साल केजरीवाल' के नारे लगाए. यह वाकया दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने से कुछ ही दिनों पहले पेश आया. छात्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार की कार्रवाई के कारण ही दोषियों की फांसी में देरी हो रही है.

यह भी पढ़ेंः निर्भया मामला: अदालत ने फांसी की सजा पर रोक के खिलाफ केंद्र की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा

निर्भया गैंग रेप मामले के दोषियों को एक फरवरी को फांसी दी जानी थी. लेकिन फांसी से एक दिन पहले ही कोर्ट ने डेथ वारंट रद्द कर दिया. इससे पहले भी 22 जनवरी को फांसी दिए जाने डेथ वारंट रद्द किया गया था. लगातार दोषियों की फांसी टलने को लेकर निर्भया के पिता ने भी अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली के कारण दोषियों को फांसी देने में देरी हो रही है.

यह भी पढ़ेंः  फांसी में हो रही देरी से निराश होकर HC के बाहर धरने पर बैठीं सामाजिक कार्यकर्ता योगिता

इससे पहले निर्भया के गुनहगारों की फांसी की सज़ा के अमल में हो रही देरी से निराश होकर एक सामाजिक कार्यकर्ता योगिता दिल्ली HC के गेट नंबर 7 के पास धरने पर बैठ गई. योगिता का कहना है कि देश के लोग पिछले 7 साल से फांसी का इंतजार कर रहे हैं. आखिर कब निर्भया के दोषियों को फांसी से लटकाया जाएगा. 7 साल बाद जब कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर भी दिया, तो अब तारीख पर तारीख मिल रही है. इससे लोगों को सब्र अब जवाब देने लगा है. 

Source : News Nation Bureau

Nirbhaya Rape Protest Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal
      
Advertisment