निर्भया के गुनहगारों को अंगदान कराने के लिए NGO ने कोर्ट में लगाई अर्जी

अदालत से 7 जनवरी को जारी आदेश के मुताबिक मामले में दोषी मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को 22 जनवरी की सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया जाना है.

author-image
nitu pandey
New Update
निर्भया के गुनहगारों को अंगदान कराने के लिए NGO ने कोर्ट में लगाई अर्जी

निर्भया के चारों दोषी( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)

दिल्ली की अदालत में गुरुवार को एक याचिका दायर कर 2012 में निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या मामले में मौत की सजा पाए दोषियों को अंग दान करने के लिए मनाने का अनुरोध किया गया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा की अदालत ने लोक अभियोजक के अनुरोध के बाद मामले की सुनवाई शुक्रवार तक टाल दी. लोक अभियोजक ने राज्य का पक्ष रखने के लिए और समय देने की मांग की थी.

Advertisment

उल्लखेनीय है कि अदालत से 7 जनवरी को जारी आदेश के मुताबिक मामले में दोषी मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को 22 जनवरी की सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया जाना है. गैर सरकारी संगठन आरएसीओ की ओर से दायर याचिका में कहा गया, ‘आवेदक दोषियों से मनोचिकित्सक और वकील सहित विशेषज्ञों के समूह को मिलने की अनुमति देने का अनुरोध इस उम्मीद से करते हैं कि इससे उन्हें घृणित अपराध का एहसास होगा जो उन्होंने किया है.’

इसे भी पढ़ें:उमा भारती बोलीं- जिन्ना कोई और नहीं, बल्कि राहुल और प्रियंका जिन्ना हैं, जो मुसलमानों के साथ...

याचिकाकर्ता की ओर से उपस्थित वकील शिवम शर्मा ने कहा, ‘हमारी मंशा उन्हें जन कल्याण के लिए अंग दान करने के लिए प्रेरित करना है.’

और पढ़ें:JNU के VC को हटाने को लेकर छात्र संघ-HRD आमने-सामने, जानें किसने क्या है कहा

उल्लेखनीय है कि 2017 में उच्चतम न्यायालय दोषियों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर चुका है. 16-17 दिसंबर 2012 की दरमियानी रात को छह दोषियों ने 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था और बर्बर तरीके से चोट पहुंचाई थी जिसकी वजह से 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. मामले में छह आरोपी थे. एक नाबालिग को बाल अपराध अदालत ने तीन साल के लिए सुधार गृह भेजा था जबकि राम सिंह ने सुनवाई के दौरान ही कथित रूप से फांसी लगाकर तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली थी.

Source : Bhasha

NGO nirbhaya convicts
      
Advertisment