/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/29/kisan-81.jpg)
हंगामा कर रहे किसान( Photo Credit : ट्विटर ANI)
किसानों का एनएच- 9 पर रोड जाम करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बेरिकेडिंग हटाकर जाम खुलवाने की कोशिश की. किसान वाहनों के सामने हंगामा शुरू किया. गाजीपुर बॉर्डर (यूपी-दिल्ली बॉर्डर) पर इकट्ठे हुए किसानों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. किसान नेताओं ने शिकायत की कि जब हम बैठक के लिए आते हैं तो दिल्ली पुलिस जगह-जगह हमें रोक कर पूछताछ करती है, कहां जा रहे हैं? क्यों जा रहे हैं? आधा-आधा घंटा रोका जाता है. इस पर पीयूष गोयल ने कहा कि आप चिंता ना करें. अगली बार से दिल्ली पुलिस की गाड़ी आपके वाहन के आगे-आगे चलेगी.
#WATCH | Agitating farmers assembled at Ghazipur border (UP-Delhi border) try to break police barricades. pic.twitter.com/IOsqdJtQsG
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2020
किसान भले ही अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हों लेकिन जिन सड़कों को जाम कर जहां बॉर्डर पर किसान बैठे हैं. वहां आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली को जाने वाली सड़क किसानों ने जाम कर रखी है. जिसके चलते ट्रैफिक को DND की ओर डायवर्ट किया जा रहा है. जिसके चलते सड़क पर लम्बा जाम लगा है. किसी को मयूर विहार जाना है या सेक्टर 15A, बैरयर पर खड़े पुलिस कर्मी से बहसबाज़ी करते दिख रहे हैं. इसी जाम में एम्बुलेंस और जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहन भी फंसे हुए हैं.
Source : News Nation Bureau