सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों ने नवजात को बताया मृत, अंतिम संस्कार से पहले निकला जिंदा

मामला सामने आने के बाद सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मामला सामने आने के बाद सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों ने नवजात को बताया मृत, अंतिम संस्कार से पहले निकला जिंदा

सफदरजंग अस्पताल ने नवजात को बताया मृत (फोटो कोलाज)

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों ने एक नवजात को मृत घोषित कर दिया। हालांकि बाद में वह बच्चा जिंदा निकला।

Advertisment

मामला सामने आने के बाद सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बच्चे के पिता ने बताया, 'डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारियों ने बच्चे को मृत घोषित कर उसके शव को एक पैक में बंद कर उस पर मोहर लगा दी और अंतिम संस्कार के लिए हमें थमा दिया।'

कुछ देर बाद जब बच्चे को अंतिम संस्कार के लिये ले जाया जा रहा था तभी पैक में कुछ हरकत हुई। जब उस पैक को खोला गया तो बच्चे की धड़कन चल रही थी और वह हाथ पैर चला रहा था।

इसे भी पढ़ेंः गायत्री प्रजापति को जमानत देने के लिए हुई थी 10 करोड़ रुपये की डील, इलाहाबाद हाई कोर्ट की रिपोर्ट

बच्चे के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी ने रविवार सुबह बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के बाद अस्पताल के कर्मचारियों को बच्चे में कोई हरकत नजर नहीं आई। जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

delhi HOSPITAL safdarjung hospital
Advertisment