नए साल में ये 10 मेट्रो स्टेशन हो गए हैं कैशलेस, डीटीसी का भी किराया घटा

नए साल के साथ दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नए साल में ये 10 मेट्रो स्टेशन हो गए हैं कैशलेस, डीटीसी का भी किराया घटा

नोटबंदी के बाद देश भर में नकदी लेन-देन को कम करने की जारी मुहिम के बीच दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन एक जनवरी से कैशलेस हो गए हैं। साथ ही दिल्ली सरकार ने भी डीटीसी बसों का किराया 5 रुपये से लेकर 10 रुपये तक कम कर दिया है।

Advertisment

प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया है। परिवहन मंत्री सतेन्द्र जैन का कहना है कि इससे लोगों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने में बढ़ावा मिलेगा। जैन ने कहा, 'जनवरी में ज्यादा ठंड के कारण प्रदूषण भी ज्यादा होता है। सरकार चाहती है कि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा यूज करें, अपनी गाड़ियां लेकर न निकलें, इसीलिए किराये घटाए गए हैं।'

मेट्रो स्टेशन हुए कैशलेस

नोटबंदी के कारण कैश की समस्या से जूझ रही जनता को राहत देते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने राज्य के 10 मेट्रो स्टेशन को कैशलेस कर दिया। डीएमआरसी के बयान के मुताबिक, 'इन स्टेशनों के यात्रियों को उनके मोबाइल फोनों पर पेटीएम एप के साथ स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। यह टोकन विक्रेता या ग्राहक सेवा ऑपरेटर को एक संदेश भेजेगा, जो वांछित राशि के साथ कार्ड रिचार्ज या टोकन जारी करेंगे।'

ये स्टेशन हुए कैशलेस

इसके लिए दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशनों को चुना गया है। इसके अंतर्गत रेड लाइन पर रोहिणी ईस्ट और रोहिणी वेस्ट, येलो लाइन पर एम. जी. रोड स्टेशन, मयूर विहार फेज-1, निर्माण विहार, तिलक नगर, जनकपुरी पश्चिम, और ब्लू लाइन पर नोएडा सेक्टर -15 और वायलेट लाइन पर नेहरू प्लेस और कैलाश कॉलोनी है।

Source : News Nation Bureau

Metro DTC
      
Advertisment