पुलिस ने यहां मंगलवार को 7.92 लाख रुपये के 2,000 रुपये के नए नोट जब्त किए हैं। क्राइम ब्रांच ने विकास गुप्ता नाम के व्यक्ति की कार से ये नोट जब्त किए हैं। विकास डीएलएफ इलाके का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: धड़ल्ले से नोट बदलने के काले कारनामों के बीच आयी ये धमाकेदार खबर
पुलिस के प्रवक्ता उमेश कुमार ने बताया,'रकम दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर राजीव चौक पर बरामद की गई है। रकम के बारे में पूछे जाने पर विकास इसके बारे में कोई संतोषप्रद उत्तर देने में नाकाम रहे, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।'
ये भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद बैंक, एटीएम खाली लेकिन देश भर से जब्त हुए 245 करोड़ से ज्यादा के नए नोट!
अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। जांच के बाद इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को सोहना रोड पर इस्लामपुर गांव के पास बाइक से जा रहे दो लोगों के पास से 10 लाख रुपये जब्त किए गए थे।
Source : IANS