/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/04/jankpuri-37.jpg)
उत्तम नगर में इमारत की छत गिरा( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)
दिल्ली के जनकपुरी में शनिवार को बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां एक इमारत की छत गिरने से मलबे में कई लोग फंस गए. मौके पर मौजूद 3 फायर टेंडर ने 9 लोगों बचाया है. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे में एक की मौत होने की खबर आ रही है.
वहीं मलबे में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना उत्तम नगर में हुआ. बताया जा रहा है कि अचानक इमारत की छत गिर गई जिसमें कई लोग दब गए.
Delhi: Several persons feared trapped under debris after a roof of a building collapsed in Uttam Nagar, earlier today. 3 fire tenders present at the spot. 9 persons have been rescued and shifted to hospital. pic.twitter.com/WGAOcXNDiF
— ANI (@ANI) January 4, 2020
जिसके बाद लोगों ने फायर टेंडर को जानकारी दी. राहत बचाव कर्मी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. 9 लोगों को स्थानीय की मदद से बाहर निकाला गया. ये लोग गंभीर रूप से जख्मी थे. इन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इनका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही राहत बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों को बचाने में लगे हुए हैं.
जिन्हें बचाया गया है उनके नाम हैं-
दुलार देवी- उम्र 47 साल (हालत गंभीर)
राखी - उम्र 30 साल
धमेंद्र उम्र 30 साल
अखिल उम्र 3 साल
सोनम उम्र 12 साल
कन्नू उम्र 8 साल
अकांश उम्र 6 साल
संजीव उम्र 11 साल
रानी उम्र 30 साल
इनको मामूली चोटें लगी हैं.
Source : News Nation Bureau