New Update
दिल्ली के मंगोलपुरी औधोगिक क्षेत्र में तेल के कई गोदामों में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की करीब 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। तेल होने की वजह से आग की लपटें देखी गई।
Advertisment
Delhi: Fire breaks out at an oil godown in Mangolpuri; fire tenders at the spot. pic.twitter.com/sdokFehYgD
— ANI (@ANI_news) October 15, 2016
अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।