दिल्ली में ढाई सौ से भी नीचे आया नया कोरोना केस, 36 की मौत

दिल्ली कोरोना संक्रमण की रफ्तार में ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में ढाई सौ से भी नीचे आया कोरोना का नया केस आया है. संक्रमण दर 0.36 फीसदी हो गई है.

दिल्ली कोरोना संक्रमण की रफ्तार में ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में ढाई सौ से भी नीचे आया कोरोना का नया केस आया है. संक्रमण दर 0.36 फीसदी हो गई है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Corona Case in Delhi

दिल्ली में ढाई सौ से भी नीचे आया नया कोरोना केस, 36 की मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली कोरोना संक्रमण की रफ्तार में ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में ढाई सौ से भी नीचे आया कोरोना का नया केस आया है. संक्रमण दर 0.36 फीसदी हो गई है. दरअसल, 24 घंटे में 231 नए केस और 36 मौत हुई है.  यह 2 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम केस, 2 मार्च को आए थे 217 केस आए थे.वहीं, 7 मार्च के बाद सबसे कम, 7 मार्च को 0.31 फीसदी दर थी. 24 घण्टे में 36 की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,627 हुआ. 5208 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
(24 मार्च के बाद सबसे कम, 24 मार्च को 4890 थी संख्या) है.

Advertisment

होम आइसोलेशन में 1931 मरीज

घटकर 0.36 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर
(14 मार्च को भी 0.36 फीसदी थी दर)

रिकवरी दर बढ़कर 97.91 फीसदी हुई
(16 मार्च को भी 97.91 फीसदी थी दर)

24 घण्टे में सामने आए 231 केस, कुल आंकड़ा 14,29,475

24 घण्टे में डिस्चार्ज हुए 876 मरीज, कुल आंकड़ा 13,99,640

24 घण्टे में हुए 63,610 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,98,21,925
(RTPCR टेस्ट 50,139 एंटीजन 13,471)

कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 11,420

कोरोना डेथ रेट- 1.72 फीसदी

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment