दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में मैक्स अस्पताल के पास देर रात आग लग गई. आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि यह आग शादी के एक पंडाल में लगी. गनीमत रही कि जिस पंडाल में आग लगी, वहां आज शाही समारोह नहीं था.
दिल्ली में आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. रविवार को पश्चिमी दिल्ली के जयन पार्क सिसरपुर में एक रबर की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. गोदाम धुआं उठता देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई है और कर्मचारी भाग गए. इस दौरान किसी कर्मचारी ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर आनन-फानन में फायर ब्रिगेड 26 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया.
इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग एक कपड़े के शोरुम में लगी. आग इतनी भयानक है कि आग पर नियंत्रण करने पर दमकल की 25 गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसी में कई दुकानों का एक मॉल भी था और एक रेस्टोरेंट भी आग की चपेट में आए.
Source : News Nation Bureau