NDMC और IIT बॉम्बे ने मिलाया हाथ, शिक्षकों का क्षमता निर्माण के लिए चलाएंगे प्रोग्राम

नई दिल्ली नगर परिषद ने शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। NDMC ने IIT बॉम्बे के शैलेश जे. मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के साथ मिलकर एक शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया है

नई दिल्ली नगर परिषद ने शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। NDMC ने IIT बॉम्बे के शैलेश जे. मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के साथ मिलकर एक शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया है

author-image
Mohit Bakshi
New Update
NDMC IIT bombay

नई दिल्ली नगर परिषद ने शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। NDMC ने IIT बॉम्बे के शैलेश जे. मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के साथ मिलकर एक शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यक्रम (Teachers' Capacity Building Programme) शुरू किया है। इस साझेदारी का लक्ष्य शिक्षकों की दक्षता को बढ़ाना है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप है।

Advertisment

NDMC के चेयरमैन, श्री केशव चंद्र के अनुसार, यह NDMC और IIT बॉम्बे के बीच अपनी तरह का पहला संरचित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य शिक्षकों को भविष्य के लिए तैयार करना है, ताकि वे अपने छात्रों के लिए समग्र और मूल्य-आधारित मार्गदर्शक बन सकें।
 कार्यक्रम की मुख्य बातें: 

240 शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत कुल 240 शिक्षकों को उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें विशेष रूप से तैयार किए गए मॉड्यूल शामिल किए गए हैं. ये मॉड्यूल शिक्षकों को नई शिक्षण पद्धतियों और प्रौद्योगिकियों से परिचित कराएंगे. 

मॉड्यूल की खास बातें

 - उभरती हुई शिक्षण पद्धतियाँ (Emerging Pedagogies): आधुनिक और प्रभावी शिक्षण रणनीतियाँ।
 - भारतीय ज्ञान प्रणालियाँ (Indian Knowledge Systems - IKS): सांस्कृतिक और पारंपरिक ज्ञान का एकीकरण।
 - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और वर्चुअल रियलिटी (VR): शिक्षण में इन तकनीकों का उपयोग।
 - मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण (Mental Health & Well-being): छात्रों और शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना।

बता दें कि यह साझेदारी 'विकसित भारत' के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां सशक्त शिक्षक शैक्षिक सुधारों के उत्प्रेरक बनकर छात्रों के लिए समग्र सीखने के अनुभव को बढ़ावा देंगे।

यह भी पढ़ें - भारतीय नौसेना हाफ मैराथन के उद्घाटन सत्र में 10,000 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद

यह भी पढ़ें - केजरीवाल सरकार राउज एवेन्यू में बनवाएगी या डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स, मंत्री आतिशी ने किया ऐलान

यह भी पढ़ें - जी किशन रेड्डी का राहुल गांधी से सवाल, क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र से सहमत है?

यह भी पढ़ें - Delhi Coaching Centre Tragedy: कोचिंग सेंटर हादसे के बाद MCD का एक्शन, 13 कोचिंग सेंटर सील

IIT Bombay NDMC Delhi NCR News
Advertisment