NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर मिलने लगी प्लेटफॉर्म टिकट, पहले बंद की गई थी बिक्री

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बड़ा फैसला लिया गया था. जिसके तहत एनडीएलएस के काउंटर्स पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को बंद कर दिया गया था, लेकिन रेलवे ने एक बार फिर से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है.

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बड़ा फैसला लिया गया था. जिसके तहत एनडीएलएस के काउंटर्स पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को बंद कर दिया गया था, लेकिन रेलवे ने एक बार फिर से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Railway station

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक Photograph: (Social Media)

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री एक बार फिर से शुरू हो गई है. इससे पहले  रेलवे ने काउंटरों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को बंद कर दिया था. बता दें कि प्लेटफॉर्म  टिकटों की बिक्री को बंद करने का फैसला शनिवार रात मची भगदड़ के बाद लिया गया था, लेकिन सोमवार दोपहर को दोबारा से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई.

Advertisment

भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात किए गए छह अधिकारी

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने की घटना के बाद सुरक्षा बड़ा दी गई है. वहीं भीड़ नियंत्रण के लिए भी इंस्पेक्टर रैंक के छह अधिकारियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है. इन सभी अधिकारियों को इस स्टेशन पर काम करने का पहले से अनुभव है. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ अधिकारी नई दिल्ली रेलवे पुलिस स्टेशन में एसएचओ के पद पर भी रह चुके हैं.

शनिवार रात मची थी NDLS पर भगदड़

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई थी. ये भगदड़ तब मची जब भारी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान के लिए स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए यहां पहुंचे थे. लेकिन भीड़ इतनी बढ़ गई कि उसे कंट्रोल करना मुश्किल हो गया. इस भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मची इस भगदड़ को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए.

बताया जा रहा है कि महाकुंभ जाने के लिए एनडीएलएस पर शनिवार शाम चार बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे. रात नौ-दस बजे तक वहां भारी संख्या में लोग पहुंच गए. सैकड़ों लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी भीड़ का दबाव बढ़ गया और लोग इधर उधर भागने लगे.

इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर भी दरभंगा जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के यात्रा भी पहुंच गए. जिससे 13 और 14 नंबर प्लेटफॉर्म नंबर पर पैर रखने की भी जगह नहीं बची. इसके बाद हालात बेकाबू हो गए. भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक घंटे के अंदर सामान्य श्रेणी की 1500 टिकटों की बिक्री हुई. इनमें ज्यादातर लोग प्रयागराज की ओर से ही जा रहे थे.

New delhi railway station Delhi news in hindi NDLS New Delhi Railway Station Stampede NDLS Stampede
      
Advertisment