प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को टेलीफोन कर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को हाल के चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी. मॉरीशस में बृहस्पतिवार को हुए चुनाव में जगन्नाथ को लोकप्रिय जनादेश मिला है. दो साल पहले उनके पिता के हटने के बाद वह इस पद आसीन हुए थे. एक सरकारी बयान के अनुसार मोदी ने कहा कि मॉरीशस के लोगों ने जगन्नाथ के नेतृत्व में एक बार अपना विश्वास व्यक्त किया है. इससे उनकी सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों के प्रति लोगों के समर्थन की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें- जानें आखिर पीएम मोदी ने अयोध्या फैसले को बर्लिन की दीवार से क्यों जोड़
मोदी ने दोनों देशों के परस्पर लाभ के लिए उनके बीच घनिष्ठ एवं व्यापक सहयोग के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहरायी. जगन्नाथ ने मोदी को धन्यवाद दिया और भारत के साथ इस विशेष संबंध को आगे ले जाने तथा द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की इच्छा प्रकट की. उन्होंने भारत की यात्रा का मोदी का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वह यथाशीघ्र भारत आयेंगे.
Source : PTI