/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/02/NEWIMAGE-10.jpg)
गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की जबरजस्ती काटी दाढ़ी (फाइल फोटो)
दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में एक मुस्लिम युवक की कथित तौर पर कुछ युवकों द्वारा जबरजस्ती दाढ़ी काटने और मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि युवक को गुरुग्राम में दाढ़ी देखकर नाई की दुकान में ले गए। नाई ने उसकी दाढ़ी काटने ने मना कर दिया। उसके बाद असामाजिक तत्वों ने नाई और युवक को बुरी तरह मारा और युवक को सीट पर बांध कर नाई से जबरजस्ती दाढ़ी को क्लीन शेव कराया।
पीड़ित युवक मेवात के गांव बादली का रहने वाला है।
इस मामले में पुलिस ने बार्बर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि तीनों आरोपियों में से एक आरोपी अखलाक खुद मुस्लिम है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का किसी भी संगठन से संपर्क नहीं है।
और पढ़ें- SC/ST एक्ट पर कांग्रेस साफ करे अपना रुख, हमें एनडीए सरकार पर भरोसा: चिराग पासवान
पुलिस ने IPC की धारा 323 (किसी की व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं से खिलवाड करन), IPC 295A(जान से मारने की धमकी देना) और IPC506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Source : News Nation Bureau