नगर निगम की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दिल्ली में इस साल चिकनगुनिया के 7400 से ज्यादा मामले दर्ज

चिकनगुनिया से जूझ रहे दिल्ली को लेकर नगर निगम की एक रिपोर्ट आयी है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में दिल्ली में चिकनगुनिया के 7400 से अधिक मामले सामने आए हैं।

चिकनगुनिया से जूझ रहे दिल्ली को लेकर नगर निगम की एक रिपोर्ट आयी है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में दिल्ली में चिकनगुनिया के 7400 से अधिक मामले सामने आए हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नगर निगम की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दिल्ली में इस साल चिकनगुनिया के 7400 से ज्यादा मामले दर्ज

फाइल फोटो

चिकनगुनिया से जूझ रही दिल्ली को लेकर नगर निगम की एक रिपोर्ट सामने आयी है। रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में दिल्ली में चिकनगुनिया के 7400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

Advertisment

सोमवार को जारी किए गए रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में चिकनगुनिया के 7400 मामले तो वहीं डेंगू से 3000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 6,700 से अधिक मामलों की जानकारी 8 अक्टूबर तक ही मिल गई थी। रिपोर्ट में तीनो निगमों में दर्ज हुए मामले का भी जिक्र है। 658 चिकनगुनिया के मामले NDMC में, 588 SDMC में और 291 EDMC दर्ज हुए हैं।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, एलजी के घर हुई बैठक में कहां थे केजरीवाल?

दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया के कारण लोगों की बिगड़ती सेहत और दिल्ली के बिगड़ते हालात को लेकर कुछ दिन पहले दिल्ली के एलजी नजीब जंग ने अपने घर एक बैठक बुलाई थी । जिसका ब्यौरा सुप्रीम कोर्ट ने मांगा था। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस पर सुनवाई हुई।

Source : News Nation Bureau

delhi municipal-corporation NDMC
Advertisment