मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में टोकन मिल्क के दाम दो रुपये बढ़ाए

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक बढ़े हुए दामों के बाद दिल्ली-एनसीआर में टोकल मिल्क का मूल्य 40 रुपये प्रति लीटर होगा।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक बढ़े हुए दामों के बाद दिल्ली-एनसीआर में टोकल मिल्क का मूल्य 40 रुपये प्रति लीटर होगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में टोकन मिल्क के दाम दो रुपये बढ़ाए

मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम (फाइल फोटो)

देश की अग्रणी डेयरी फर्म मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने खुली बिक्री वाले दूध (टोकन मिल्क) के दाम दो रुपए बढ़ाए हैं। बढ़े हुए दाम 8 अक्टूबर से लागू हो गए हैं।

Advertisment

कंपनी ने हालांकि पैकेट बंद दूध के दामों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक बढ़े हुए दामों के बाद दिल्ली-एनसीआर में टोकल मिल्क का मूल्य 40 रुपये प्रति लीटर होगा। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में हर दिन करीब 30 लाख लीटर दूध बेचता है। इसमें 20 फीसदी टोकन मिल्क होते हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्र का केजरीवाल को खरी-खरी, कहा- मेट्रो को 3,000 करोड़ रु. दो फिर करेंगे किराये में कमी पर विचार

कंपनी ने कहा है कि पिछले एक साल में कच्चे दूध के दाम में तीन से साढ़े तीन रुपये की बढ़ोतरी के कारण टोकन मिल्क का मूल्य बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि मदर डेयरी ने इसी साल मार्च में पॉली पैक सहित अपने सभी प्रकार के दूधों के दाम बढ़ाए थे।

यह भी पढ़ें: PICS: ईशा गुप्ता का इंस्टाग्राम पर फिर दिखा बिंदास अंदाज

Source : News Nation Bureau

delhi Mother Dairy दिल्ली-NCR
      
Advertisment