New Update
Morning Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम ने मानो 360 डिग्री टर्न ले लिया है. बुधवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली और जोरदार आंधी-तूफान के बाद बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते इस तूफान ने तबाही मचाना शुरू कर दी. कहीं पेड़ तो कहीं कार तो कहीं लोगों को जान तक पर बन आई. बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में जोरदार ओलावृष्टि भी हुई. अकेले उत्तर प्रदेश में ही 20 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. जबकि 100 से ज्यादा घरों के जलने की भी सूचना है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में 2 घंटे की आंधी तूफान में क्या हाल रहा..आइए इस वीडियो में देखते हैं.
Advertisment
यह भी पढ़ें - 50 से ज्यादा हत्याएं, मगरमच्छों को खिलाई लाशें, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 'डॉक्टर डेथ'
imd alert
Weather Update
Todays Weather Report
strong winds and dust storm in delhi ncr
dust storm in delhi
thunderstorm in delhi ncr