Advertisment

Corona update: दिल्ली में 400 से ज्यादा संक्रमण के मामले, 87 मरीज अस्पताल में भर्ती

राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यहां पर संक्रमण दर बढ़कर 16.09 प्रतिशत हो चुकी है. रविवार को कोरोना वायरस के 429 नए मामले सामने आए हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
coronavirus cases increased

delhi corona case update( Photo Credit : social media)

Advertisment

राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यहां पर संक्रमण दर बढ़कर 16.09 प्रतिशत हो चुकी है. रविवार को कोरोना वायरस के 429 नए मामले सामने आए हैं. दो दिनों के अंदर कोरोना के 800 से अधिक मामले मिल चुके हैं. वहीं लगातार दूसरे दिन कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो चुकी है. हालांकि, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मरीज की मौत का कारण कोरोना नहीं है. इस वक्त कोरोना के 1395 सक्रिय मरीज है. इस समय 87 मरीज अस्पताल में ही भर्ती हैं. इन मरीजों में 24 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर है. वहीं नौ मरीज वेंटलिटर सपोर्ट जिंदा हैं. 

ये भी पढ़ें: CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले- असम तो स्वर्ग है, लेकिन दिल्ली के 60% लोग नर्क...

चिंता की जरूरत नहीं है

बीते दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संबंधी हालात पर समीक्षा बैठक के बाद कहा था कि चिंता की जरूरत नहीं है. सरकार हर जरूरी कदम को उठा रही है. दिल्ली में बीते वर्ष 31 अगस्त के बाद ये सबसे अधिक मामले हैं. बीते कुछ माह में राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों के कमी आई थी. कोरोना संक्रमण फैलने के बाद 16 जनवरी को ऐसा पहली बार हुआ, जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का एक भी मामला नहीं देखने को मिला. 

नए कोरोना के मामलों की संख्या में इजाफा देखने को मिल

पूरे देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के केसों में तेजी देखने को मिली. इस बीच दिल्ली में बीते कुछ समय में नए कोरोना के मामलों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,10,312 तक पहुंच चुकी है. इस समय कोरोना की रफ्तार में तेजी देखी जा रही है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की अपील की गई है. इसके साथ कोरोना नियमों का पालन करने को कहा गया है. 

coronacases in delhi newsnation Coronavius delhi corona case update covid-19 newsnationtv Delhi covid news
Advertisment
Advertisment
Advertisment