logo-image

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, तीसरे दिन 180 से ज्यादा मामले 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 14 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा 782 सक्रिय मरीज देखे गए. वहीं, होम आइसोलेशन (Home Isolation) में 375 मरीज हैं.

Updated on: 24 Dec 2021, 07:02 PM

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update:देश की राजधानी दिल्ली (Delhi)में शुक्रवार यानि 24 दिसंबर को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 180 से ज्यादा मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में 180 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, दिल्ली (Delhi) में 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 25,103  है. दिल्ली में अगर कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो 0.29 फीसदी है. दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ रहे मामले से सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. वहीं 782 केस एक्टिव हैं. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 14 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा 782 सक्रिय मरीज देखे गए. वहीं, होम आइसोलेशन (Home Isolation) में 375 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.047 फीसदी और रिकवरी दर 98.21 फीसदी है. बीते 24 घंटों में सामने आए 180 मामले के साथ ही दिल्‍ली में कुल कोरोना केसों का आंकड़ा 14,42,813 तक पहुंच गया है. 24 घंटे में 57 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, और इसके साथ ही कुल आंकड़ा 14,16,846 हो गया है. 24 घंटे में हुए 61,332 टेस्ट के साथ ही कुल टेस्ट का आंकड़ा 3,22,26,303 (RTPCR टेस्ट 56,054 एंटीजन 5268) तक पहुंच गया है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 204 है, जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.